Xiaomi pop up 7 camera phone: पॉप-अप कैमरे का ट्रेंड देखते हए कंपनियां अब धीरे-धीरे इसी पर फोकस कर रही हैं. लेकिन बहुत जल्द ग्राहकों के लिए एक-दो या पांच नहीं बल्कि शाओमी 7 लेंस वाला पॉप-अप कैमरा फोन लाने वाला है. रिपोर्ट है कि शाओमी ने CNIPA (चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन) से नया पॉप-अप कैमरा डिजाइन पेटेंट कराया है.

शाओमी ने पॉप-अप कैमरे के साथ तीन अलग-अलग तरह के डिजाइन अप्रूव कराए हैं. दिखने में इन तीनों के कैमरा स्टाइल एक तरह के हैं, मगर इनकी संख्या अलग है.
पेटेंट कराए गए स्केच को देखें तो इसमें जो सबसे खास दिख रहा है, वह इसका पॉप-अप 7 कैमरा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है और रियर के लिए भी पॉप-अप कैमरा है जो कि 7 सेंसर के साथ दिख रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal