प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 7, आषाढ़ शुक्ल तिथि दशमी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 31 (आषाढ़) को होकर समाप्ति विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 13, श्रावण कृष्ण तिथि प्रतिपदा, शनिवार को होगी
पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 22 जुलाई मेला सिद्ध बाबा शिव्वो, ज्वाली (हिमाचल) 23 जुलाई हरि शयनी एकादशी व्रत, चातुर्मास व्रत नियमादि प्रारंभ, श्री विष्णु शयनोत्सव, राष्ट्रीय शक श्रावण मासारंभ, श्री गुरु हर किशन जी प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेेंडर) लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक जयंती, मेला हरि प्रयाग (जम्मू-कश्मीर), 25 जुलाई प्रदोष व्रत, 27 जुलाई आषाढ़ी पूर्णिमा, श्री सत्यनारायण व्रत, कोकिला व्रत, श्री शिव शयनोत्सव, गुरु पूर्णिमा, गुरु पूजा, व्यास पूजा, महर्षि वेद व्यास जयंती, गुरु पूर्णिमा पर्व (दरबार श्री पिंडोरी धाम) तथा व्यास पूजा पर्व (दरबार श्री ध्यानपुर), मेला रुद्र गंगा (डोडा, जम्मू-कश्मीर), चातुर्मास व्रत नियमादि प्रारंभ (जैन), तेरा पंथ स्थापना दिवस (जैन), खग्रास चंद्र ग्रहण-यह ग्रहण 27 जुलाई रात 11.54 (भारतीय टाइम अनुसार) पर प्रारंभ होकर 27-28 मध्य रात 3.49 पर समाप्त होगा। ग्रहण का सूतक 27 जुलाई बाद दोपहर 2.54 (भारतीय टाइम) पर प्रारंभ हो जाएगा। 28 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्षारंभ, उर्स माणकपुर शरीफ (मोहाली) प्रारंभ।