र कोई चाहता है कि उसके पास खूब पैसा हो लेकिन ऐसा कहा होता है. हर कोई पैसे और गाड़ी बंगला पाने के लिए जद्दोजहद भी करता है. ऐसा कोई ना होगा जो ऐसी इच्छा ना रखता होगा. यदि बहुत सारा नहीं तो कम से कम इतना धन हो की इंसान अपना गुजारा कर सके. धन को प्राप्त करने के लिए कुछ सही राह चुनते है, वे धन पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है परंतु कुछ लोग छल से शीघ्र धन कमाते है.
कई बार ऐसा होता है कि आप पैसे कमा तो रहे होते है लेकिन वो पैसे आप के पास रुकते नहीं है. दुसरे शब्दों में कहे तो लोगों के पास पैसे पर मेनेजमेंट सही नही होता है. हम लोग सुनते अक्सर ये कहा जाता है कि पैसे उसी के पास आता है जिस पर लक्ष्मी खुश होती है और अगर लक्ष्मी खुश नही है तो आप के पास पैसा आयेंगा ही नही और आयेगा भी तो कैसे चला जायेंगा आप को समझ में भी नहीं आयेगा.
बस मर्द खा ले सिर्फ ये गोली बिस्तर पर बन जायेंगे 5 घंटे तक खतरनाक घोडा, चीखे निकल जाएगी आपकी पत्नी की…
आज कल की पीढ़ी की एक शिकायत ये हमेशा रहती है कि यार क्या बताऊँ मेरे पास पैसे टिकते ही नही है. इस तरह की समस्या के समाधान के लिए शास्त्रों से जुड़े अचूक उपाय बताए गए है, जिन्हें अपनाने से आपके पास सदैव धन टिका रहेगा और पर्स कभी खाली नहीं होगा. आज हम आप को पर्स के साथ एक साधरण सा उपाए बता रहे है. निचे एक वीडियो दिया गया है उसे देख आकर आप को पर्स में क्या रखना है और कैसे रखना है ये पता चल जायेंगा. इस उपाए को अपना कर आप भी अपने जीवन में बहुत कुछ लाभ कामा सकते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal