समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान अब जल्द ही समाजवादी पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने वालें हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता आईपी सिंह ने मंगलवार (30 अगस्त) को दावा करते हुए इस बात का खुलासा किया हैं.
आजम खान ने बसपा सुप्रीमो मायवती से की मुलाकात
आईपी सिंह ने कहा कि आजम खान इसके लिए दो बार बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायवती से मुलाकात भी कर चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘अपने बयान से आजम खान ने आने वाले वक्त की स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को सुधार करने की चेतावनी भी दे दी है.
गौरतलब रहें कि आजम खान ने रामपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, आशा सम्मलेन और साइकिल वितरण समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी की तुलना डूबते हुए जहाज से की थी.
अपने बयान में आजम ने कहा था, ‘जब चूहों को लगता है कि जहाज डूबने वाला है या फिर उसमें कोई छेद हो गया है तो वे सबसे पहले भागते हैं. ऐसे ही पार्टी में जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है वे भाग रहे हैं.
साभार : www.kohram.com