बवाल: पुलिस-पब्लिक के बीच मचा है, कंट्रोल नहीं हो रही पब्लिक, जानिए वजह

जिले में सुबह से ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुबह ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और जमकर पथराव किया जिसके जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की है। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा है। साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं। अभी तक की सूचना के अनुसार करीब तीस लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरे इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है।

जानकारी के अनुसार भोजपुर के सहार ब्लॉक के चौरी थाना इलाके के गंज और कौरो-डिहरी गांव के हजारों ग्रामीणों ने आज सुबह से बवाल मचा रखा है। चौरी थाने का घेराव कर लोगों ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग कर लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की। जिसके बाद लोग और उग्र हो गए हैं। दोनों ओर से पथराव भी हुआ है। घेराव और हंगामा कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस के पकड़े गए चोरों को राहगीर बताकर छोड़े जाने की बात से ग्रामीण नाराज थे। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से ही इलाके में आये दिन चोरी की वारदातें होती रहती है। बीती रात भी ग्रामीणों ने चार चोरों को बाइक सहित पकड़ लिया और थाने के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए चोरों को राहगीर बताते हुए उन्हें चोर मानने से इंकार किया और उन्हें छोड़ दिया।

ऐसी सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया। इस बीच पुलिस ने भीड़ को देख 10 राउंड से ज्यादा हवाई फायरिंग भी की और पुलिस और पब्लिक के बीच दोनों ओर से पथराव भी शुरू हो गया।

ग्रामीण थाने के बाहर मौके पर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग पर डटे थे जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देख मौके पर कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com