NEW DELHI: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया है कि सीबीआई जज जगदीप सिंह और उनके दो सहयोगियों को हेलिकॉप्टर के द्वारा कोर्ट ले जाया जाए। आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के बाब राम रहीम के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में जज जगदीप सिंह सोमवार को अपना फैसला सुनाएंगे।
अभी-अभी: पुलवामा में हुआ आतंकी हमला, पुलिस का एक जवान शहीद, सात जवान भी जख्मी
हरियाणा प्रशासन ने राम रहीम को रोहतक जेल में रखा है। राम रहीम के खिलाफ फैसला वहीं पर सुनाया जाएगा। हाई कोर्ट ने ये आदेश जज की सुरक्षा को देखते हुए दिया है। हाई कोर्ट ने प्रशासन से कहा है कि रोहतक के जिला जेल में अदालत कक्ष आदि के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाए। कोर्ट ने ये भी निर्देश दिया है कि कोर्ट रूम में वकील तथा संबंधित अन्य लोग अदालत तक आसानी से पहुंच जाए ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
आपको बता दें कि पंचकुला की सीबीआई कोर्ट द्वारा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। इसके बाद में सरकार ने दिल्ली गाजियाबाद, रोहतक, भटिंडा, समेत कई जगह पर अलर्ट जारी किया था। फैसले के बाद कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal