नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच सोमवार को खेले गए मैच के बीच में सचिन तेंदुलकर ने साबित किया कि उन्हें क्रिकेट के भगवान का दर्जा यूं ही नहीं दिया गया। कल ही सचिन ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया। पूरा दिन सचिन तेंदुलकर बर्थडे पर पूरे देश का प्यार पा रहे थे।

सचिन तेंदुलकर बर्थडे पर दे गए सीख
सभी क्रिकेटर्स के साथ पूरे देश ने उनके जन्मदिन की बधाई दी। बीच मैच में मौका था बर्थडे केक काटने का। लेकिन इस दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जो उन्हें बाकी सबसे अलग होने का गवाह बना। इस नजारे को पूरे देश ने देखा। साथ ही नए क्रिकेटर को एक सीख भी दे गया।सचिन तेंदुलकर ने आज हजारों फैन्स की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाया। सचिन ने मुंबई इंडियंस के डग आउट में बैठकर केक काटा। स्टेडियम में इस दौरान हैप्पी बर्थडे सचिन के नारे लग रहे थे।
मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर डग आउट में बैठे थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर मैथ्यू हेडन वहां माइक के साथ आ गए। हेडन ने सचिन को बर्थडे विश किया और इस दौरान सचिन के पास एक केक भी रखा था। जिस पर बैट और बॉल बना हुआ था।
मैथ्यू हेडन ने जब सचिन से बैट को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर ने कहा, आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते। गैप खोजने के लिए उटफील्ड को काटते हो। सचिन ने आगे कहा, 44 साल का होना अच्छा है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 44 बरस का हो गया हूं। मेरी फिल्म आ रही है और इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से लांच करने के लिए मैं आजकल बिजी हूं।
आईपीएल को लेकर सचिन ने कहा कि 10 साल पहले जब आईपीएल लॉन्च हुआ था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा बन जाएगा। यह जिस तरह आगे बड़ा वह बेहतरीन है। इन 10 सालों में लोग अपने क्लबों से जुड़े और खिलाड़ियों का समर्थन किया। इससे भी अधिक परिवारों ने साथ मिलकर मैचों को देखना शुरू किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal