कल्किधाम में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचे। यहां चेंजओवर करने के बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली से सोमवार दोपहर 12.55 बजे राजकीय वायुयान से लखनऊ रवाना हो गए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कल्किधाम में शिलान्यास के बाद संभल से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात बरेली पहुंचे थे। उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। रविवार रात और सोमवार सुबह उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। वह सोमवार सुबह 8.50 बजे यहां से निकलकर 8:55 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। यहां हेलीकॉप्टर से संभल रवाना हो गए।
संभल में वह पीएम मोदी के साथ कल्किधाम में शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। वहां कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचे। यहां करीब 10 मिनट में 14 जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद राजकीय वायुयान से लखनऊ रवाना हो गए।
त्रिशूल एयरबेस पर कमिश्नर, एडीजी बरेली जोन, आईजी, डीएम व एसएसपी मौजूद रहे। एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़े बंदोबस्त रहे। प्रोटोकॉल के तहत जिला अस्पताल और भोजीपुरा के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस बनाए गए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
