बदलना चाहते हैं अपना यूपीआई पिन तो भीम ऐप से कर सकते हैं रिसेट

UPI एक बेहतरीन सुविधा है जो आपको कहीं भी कभी भी किसी को भी पेमेंट करने का ऑप्शन देता है। सबसे अच्छी बात से है कि ये आपकी बैंक डिटेल को सुरक्षित रखने के लिए पिन की भी सुविधा देते हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका पिन ज्यादा लोगों को पता लग गया है तो आप इसे बदल सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
ऑनलाइन पेमेंट को बेहतर और तेज बनाने में यूपीआई का बहुत योगदान है। इसकी मदद से आप किसी को भी और कहीं भी पैसे ट्रांसफर या रिसीव कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूपीआई आपको यह भी सुविधा देता है कि आप पिन के जरिए इसे सुरक्षित रख सकते हैं।

जैसे कि हम जानते हैं कि बीते कुछ सालों में साइबर अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप आपकी वित्तीय जानकारी की सुरक्षा बनाए रखें। ऐसे में जरूरी है किआप समय-समय पर अपने यूपीआई पिन को अपडेट करते रहें। आपको बता दें कि आप कई तरीकों से इसे रीसेट कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे BHIM UPI ऐप का उपयोग करके अपना UPI पिन रीसेट करें।

UPI पिन को कैसे करें रीसेट

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस पर BHIM UPI ऐप एक्सेस करें।
  • अब मेनू पर जाएं और ‘बैंक अकाउंट’ ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद ‘रीसेट यूपीआई पिन’ विकल्प ढूंढें और सेलेक्ट करें।
  • आपको नए UPI पिन का सेटअप शुरू करने के लिए अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक और एक्सपायरी डेट डालें।
  • इसके बाद आपका बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजेगा, इसे डालें।
  • अपना नया यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए आगे बढ़ें।
  • प्रोसेस पूरी करने के लिए संकेत दिए जाने पर अपने नए UPI पिन की पुष्टि करें।

इन चरणों का पालन करके और BHIM UPI ऐप का उपयोग करके अपना UPI पिन रीसेट करके, आप अपने डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com