खलीफा हफ्तार द्वारा छेड़े गए संघर्ष में दिन प्रतिदिन लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.गुरुवार को डब्ल्यूएचओ ने त्रिपोली की लड़ाई पर नई रिपोर्ट पेश की है. संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपोली में पिछले दो हफ्तों की जंग के दौरान 18 नागरिकों सहित अब तक 205 लोगों की मौत हो गई है.और अब तक 913 लोग घायल भी हुए हैं.स्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह घायलों के इलाज के लिए मेडिकल विशेषज्ञों को तैनात कर रहा है.
त्रिपोली से 50 किलोमीटर दूर पहुंची जनरल हफ्तार की सेना