व्यस्त समय में से भी कुछ क्षण निकालकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में ‘चलो जीते हैं’ फीचर फिल्म देखेंगे। बतौर मुख्यमंत्री ‘चलो जीते हैं’ यह पहली फिल्म होगी, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देखेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, सरकार के मंत्री और कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है।
फिल्म ‘चलो जीते हैं’ प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी बचपन पर आधारित है। इसमें गरीब परिवार का एक बच्चास्वामी विवेकानंद के बारे में पढ़कर प्रेरित होता है। उसमें देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना जगती है। गरीबी भी उसके जज्बे और जुनून को डिगा नहीं सकी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal