केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने शनिवरा को कहा कि बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए एक चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम विकसित राष्ट्रों के साथ खड़े होना चाहते हैं तो हमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना होगा- एक सख्त अधिनियम जो इस देश में सभी के लिए लागू होगा चाहे वे किसी भी धर्म का पालन क्यों न करते हों।’
केंद्रीय मंत्री का बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब शनिवार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है।
सबसे पहले 11 जुलाई 1989 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया उस वक्त विश्व की आबादी 5 बिलियन पहुंच चुकी थी इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भी जनसंख्या संबंधी समस्याओं व चुनौतियों से निपटने के लिए कारगर नीतियां व उपायों को क्रियान्वित करना है।