बड़े नितंब है सेहत के लिए पूरी तरह से फिट...

बड़े नितंब है सेहत के लिए पूरी तरह से फिट…

आजकल बड़े बट का फैशन सा चल पड़ा है। दुबले-पतले लोग भी बड़े बट चाहते है। कई मॉडल्स व एक्टर्स तो इसके लिए सर्जरी तक करवाती है। एक नए शोध का कहना है कि जो लोग वजन के तौर पर बिल्कुल फिट होते है और उनके जांघो, नितंब और पैरों में फेट अधिक होता है, तो ऐसे लोगों में स्ट्रोक, डायबिटी और हार्ट अटैक की आशंका कम होती है।बड़े नितंब है सेहत के लिए पूरी तरह से फिट...अभी-अभी: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

इस संबंध में एक पूरी रिपोर्ट सेल रिसर्च जर्नल में प्रकाशित की गई है। रिसर्च के मुताबिक जिन लोगों के निचले हिस्से में फैट की मात्रा कम होती है, उनमें हार्ट अटैक और मौत की आशंकी अधिक होती है। डायबिटीज एक्सपर्टस का इस सर्वे के संबंध में मानना है कि वे लोग अधिक स्वस्थ होते है, जिनके शरीर का शेप सेब की बजाए नाशपाती के आकार का होता है।

कहा जाता है कि एक्स्ट्रा फैट को छुपाने के लिए जांघ और नितंब सबसे बेहतर जगह है। शोध के अनुसार, पेट में स्थित फैट खून में फैटी एसिड रिलीज करता है। जिसके कारण डायबिटीज, इंसुलिन प्रतिरोधक और कोलेस्ट्रॉल का खतरा बढ़ जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com