केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में नन के कथित उत्पीड़न को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में केरल के सीएम ने झांसी में चार ननों के उत्पीड़न का मामला उठाया। साथ ही मुख्यमंत्री पिनराई गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री पिनराई ने पत्र में आरोप लगाया है कि झांसी में बजरंग दल और स्थानीय पुलिस ने चार ननों का उस समय उत्पीड़न किया, जब वे ट्रेन से यात्रा कर दिल्ली से ओडिशा के राउरकेला जा रही थीं।
पिनराई ने बताया कि ननों के साथ दो दीक्षार्थी भी थे और दीक्षा ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने घर वापस जा रहे थे। बजरंग दल के लगभग 150 कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकाया और उनका उत्पीड़न किया।
उन्होंने आगे लिखा, “झांसी पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति में ननों के पहचान पत्र दिखाने के बावजूद यह कहकर ट्रेन से उतार दिया कि ये पहचान पत्र फर्जी हैं और पुलिस के उच्च अधिकारियों और लखनऊ के पुलिस आईजी के मामले में हस्तक्षेप के बाद उन्हें रात 11 बजे पुलिस स्टेशन से छोड़ा गया। इस तरह की घटनाओं से राष्ट्र की छवि खराब होती है और ऐसी घटनाओं की केंद्र सरकार को हर हाल में निंदा करनी चाहिए।”