बजट रेंज के इन 5 कैमरा स्मार्टफोन्स में मिलती है DSLR जैसी क्वालिटी

इस साल कई हाई एंड से लेकर बजट रेंज में स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। इन स्मार्टफोन्स में से कई स्मार्टफोन्स में बेहतर कैमरा क्वालिटी दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स के कैमरे किसी DSLR से कम नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका कैमरा क्वालिटी बेहतर है और कीमत भी 20,000 रुपये से कम है। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

Nokia 6.1 Plus

कीमत- 15,999 रुपये

Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है। Nokia 6.1 Plus ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। Nokia 6.1 Plus के रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Honor Play

कीमत- 19,999 रुपये

इस स्मार्टफोन को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी एवं 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में किरीन 970 प्रोसेसर दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाई जा सकती है। फोन के डिस्प्ले मे एप्पल आइफोन एक्स की तरह ही नॉच फीचर दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, ग्रेविटी सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन मिडनाइट ब्लू और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। फोन ईएमयूआई 8.2 यूजर इंटरफेस पर काम करता है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो को सपोर्ट करता है।

Realme 2 Pro

कीमत- 13,990 रुपये से शुरू

Realme 2 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वहीं, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। फोन को 4GB/64GB, 6GB/64GB और 8GB/128GB के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 का चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जो कलर color 5.2 UI पर काम करता है। Realme 2 Pro में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको बोकेह इफेक्ट भी मिलता है। वहीं, बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो, आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Redmi Note 5 Pro

कीमत- 14,999 रुपये

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है।

Motorola One Power

कीमत- 15,999 रुपये

Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस LTPS IPS LCD डिस्प्ले है। फोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। Motorola One Power एक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसे एंड्रॉइड 9.0 (Pie) में अपग्रेड किया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। Motorola One Power में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com