चुनाव के चार चरण पूरे होने के बाद अब लड़ाई पांचवें चरण की है. 6 मई को होने वाले मतदान में कई वीआईपी सीटों पर वोट डाले जाएंगे, इनमें उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट भी है. यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए उनकी बहन प्रियंका ने मोर्चा संभाला हुआ है. प्रियंका के सामने बच्चों ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए , जिसपर विवाद हो गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पर आपत्ति जताई है.