आजकल की जिंदगी में इतनी थकावट हो गई है कि लोग अपने घर पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह से घर का माहौल भी बिगड़ने लगता है | और साथ ही थकावट के कारण तबीयत भी खराब होती है जिससे हम डॉक्टर के पास जाकर दिखाते हैं और वह कुछ चंद दवाईयों दे देते हैं | लेकिन क्या आपको पता है हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का | डॉक्टर भी सलाह देते हैं रोज सुबह 1 घंटे हंसने से आपका मानसिक संतुलन और स्वास्त्य दोनों ही ठीक रहता है और हर कठिनाइयों का हंसकर सामना करना चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे चुटकुले सुनाएंगे जिसे सुनकर आप हंस गिरेंगे तो चलिए चुटकुले की ओर |
पुलिस और शराबी
पुलिस (शराबी से)- रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो? शराबी (पुलिस से)- मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं. पुलिस (शराबी से)- इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा? शराबी- मेरी बीवी.
मज़ेदार चुटकुले
बहु और सास
बहु- मांजी, ये अभी तक नहीं आए. कहीं किसी लड़की के साथ चक्कर तो नहीं चल रहा है इनका? सास- अरे तू तो हमेशा गलत ही सोचती है, हो सकता है किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.
पति-पत्नी चुटकुले
पति-पत्नी
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?” पति, “बोलो! क्या हुआ?” पत्नी, “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।” पति, ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले।” शादी के दूसरे दिन ही सास ने बहू से कहा… सास- बहू, ये क्या? तुम्हारे हाथ ऐसे खाली क्यूं है? बहू- मोबाइल चार्ज नहीं हुआ है अभी माजी… सास-अरे कलमूही, चुड़ी की बात कर रही हूं, नहीं है हाथ में…
यह चुटकुले पढ़ हंसी नहीं रुकेगी आपकी
बच्चा अपनी मम्मी से
बच्चा अपने मम्मी से पूछता है, मैं कैसे पैदा हुआ? मां बड़े ही प्यार से कहती है- मैंने एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी थी, कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले.
बच्चे ने ठीक वैसा ही किया. कुछ दिन बाद जब उसने जाकर देखा तो उसमें 1 कॉकरोच था. बच्चा (गुस्से से)- दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं, पर क्या करूं? औलाद है तू मेरी