पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी इस समय बेटे अखिलेश यादव की राह पर हैं। उन्होंने भी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा का हवाला देकर सरकारी आवास खाली करने के लिए दो साल की मोहलत मांगी है। साथ ही बंगला खाली करने तक बाजार दर पर किराया देने की पेशकश की है।
लोक प्रहरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों के फैसले के बाद 17 मई को राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने मुलायम सिंह को बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। मुलायम सिंह ने बुधवार को राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र भेजकर 4, विक्रमादित्य आवास खाली करने के लिए दो साल की मोहलत मांगी है।
उन्होंने वहीं कारण गिनाए हैं जो अखिलेश यादव ने दो वर्ष में बंगला खाली करने की अनुमति देने के लिए पत्र में लिखे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास राजधानी लखनऊ में कोई और आवास नहीं है। भारत सरकार से उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal