मोटो G5 प्लस स्मार्टफोन जिसे फ्लिपकार्ट पर 15 मार्च को लॉन्च किया गया था, लांचिंग के पहले दिन ही इसकी रिकार्ड बिक्री हुई. फ्लिपकार्ट के मुताबिक, उन्होंने हर मिनट 50 मोटो G5 प्लस की बिक्री की.
मोटो G5 प्लस का 3GB रैम+16GB की इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,999 रुपए और 4GB रैम+32GB इंटरनल स्टोरेज फोन की कीमत 16,999 रुपए में फ्लिपकार्ट पर मौजूद है.
कंपनी मोटो G5 प्लस के एक्सचेंज ऑफर के खरीद पर एडीशनल 1,500 रुपए की छूट और SBI कार्ड से खरीदने पर 10% की एडीशनल छूट दे रही है. बिनी किसी EMI के इस फोन को हर महीने 1,889 रुपए की किश्त पर लिया जा सकता है.
कंपनी का कहना है कि मोटो G5 प्लस का 3GB/16GB वेरिएंट पहले कुछ मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया. फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत पहले ही दिन 4000 कंज्यूमर्स ने अपने पुराने मोटोरोला को एक्सचेंज कर मोटो G5 प्लस की खरीदारी की. मोटो G5 प्लस के लॉन्च के साथ फ्लिपकार्ट ने अपने वेबसाइट पर ‘बाए बैक गैरेंटी’(BuyBack Guarantee) की सुविधा शुरू की.
Jio की ये सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी फ्री, ऐसे उठाएं फायदा
बाए बैक गैरेंटी प्रोग्राम के जरिए, कस्टमर्स अगर खरीदने के 6 महीने के अंदर मोटो G5 प्लस को एक्सचेंज करते है तो उन्हें 7000 रुपए का बाए बैक प्राइस यानी की वापस मिलता है. ये बाए बैक गैरेंटी’ 31 मार्च तक ही उपलब्ध है, जिस में फ्लिपकार्ट पर खरीदारी पर कस्टमर्स को 13,500 तक की छूट मिल सकती है.
कंपनी ने बताया कि, 50% से ज्यादा बिक्री बिना EMI स्कीम पर हुई है. प्रोडक्ट एक्सचेंज और बाए बैक गैरेंटी जैसी स्कीम लोगो को खरीदारी करने में सहूलियत देती है.