X पर सभी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर रोलआउट होना शुरू हो गया है। पहले ये सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए रोलआउट की जा रही थी। अब एक्स पर यूजर्स वॉट्सऐप की तरह ऑडियो और वीडियो कॉल कर पाएंगे। आइए इस फीचर और इसे इनेबल करने तरीका जान लेते हैं।
Linda Yaccarino ने दी जानकारी
इस अपडेट के बारे में X की सीईओ Linda Yaccarino ने एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है। यह सुविधा गैर-प्रीमियम यूजर्स के लिए धीरे-धीरे शुरू हो रही है। यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी से भी कॉल प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन भी मौजूद है। X पर कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है।
यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा
X एक्स प्रीमियम सेवा यूजर्स को पोस्ट एडिट करने, लंबे वीडियो अपलोड करने, वेरिफाइड बैज और बहुत कुछ करने की अनुमति देती है। नए फीचर के आने से यूजर्स मुफ्त में ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर सकते हैं।
ऐसे इनेबल करें फीचर
- सबसे अपने स्मार्टफोन X ओपन करें और डायरेक्ट मैसेज वाले आईकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग वाले आईकन पर टैप करना है। यहां इनेबल ऑडियो एंड वीडियो कॉलिंग वाला ऑप्शन आएगा।
- इस टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर देना है। ऐसा करने के बाद आप किसी के साथ भी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।
- इसके अलावा यहां कई अन्य ऑप्शन भी दिखेंगे जिन्हें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal