फ्री में मिलेगा BSNL का 4G सिम

यदि आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर हैं या BSNL में स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इसी साल मई में सरकार ने कहा था कि BSNL 4G को रोलआउट किया जा रहा है और दिसंबर 2023 तक 5जी में अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलेगा। हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस में BSNL के चेयरमैन पी के पुरवार ने कहा था कि दिसंबर में BSNL 4G लॉन्च होगा और फिर जून 2024 तक इसकी पहुंच देशभर में हो जाएगी।

अब BSNL 4G के आंध्रप्रदेश के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें कहा गया है कि BSNL के ग्राहक अपने 2G, 3G सिम को 4G में फ्री में अपग्रेड कर सकेंगे। पोस्ट के मुताबिक सिम अपग्रेड करने वाले यूजर्स को फ्री में 4GB डाटा मिलेगा जिसकी वैधता तीन महीने की होगी।

फ्री डाटा और सिम अपग्रेड के लिए BSNL के ग्राहकों को कस्टमर सपोर्ट से बात करना होगा। 4G मार्केट में BSNL 4G का मुकाबला जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ होगा। इस वक्त जियो और एयरटेल के पास 5G है लेकिन वोडाफोन आइडिया के पास नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com