क्या आप जानते हैं कि कई भाषाओं का ज्ञान आपके करियर में चार चांद लगा सकता है। इस वक्त मार्केट में विदेशी भाषाओं के जानकारों के लिए नौकरी की कमी नहीं है।
पहले कॉल सेंटर में ही इनकी ज्यादा जरूरत होती थी लेकिन अब तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टूर गाइड या फिर अनुवादक के लिए काम की कमी नहीं है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि इन भाषाओं को सीखने के लिए भारी भरकम फीस देनी होगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
आप अपने फोन पर ही एप्स की मदद से विदेशी भाषाएं सीख सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप जॉब करते हैं तो भी खाली समय में फोन पर ही फॉरेन लैंग्वेज सीख सकते हैं। वैसे तो मार्केट में तमाम एप्स मौजूद हैं जो आपको स्पैनिश, जर्मन, आयरिश समेत विभिन्न भाषा सिखाने का दावा करती हैं।
कोई भी विदेशी भाषा सीखने के लिए 12वीं पास होना बहुत जरूरी है। 12th के बाद सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते हैं।