नए साल के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ फ्रेश जोड़ी भी देखने को मिलेंगी। इन्हीं में से एक है जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी। दोनों स्टार किड्स अद्वैत चंदन की फिल्म लवयापा से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसको लेकर काफी बज बनाया जा रहा है।
पिछले सप्ताह ही फिल्म का टाइटल अनाउंस किया गया था और अब इसको लेकर एक और नया अपडेट सामने आ रहा है। आमतौर पर आपने देखा होगा कि पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाता है और फिर धीरे-धीरे इसके ट्रैक्स को ऑनलाइन उतारा जाता है। हालांकि लवयापा के साथ मेकर्स कुछ और ही प्लान करने में लगे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के ट्रेलर या टीजर रिलीज से पहले इसका पहला गाना रिलीज कर दिया जाएगा। इसे 3 जनवरी 2025 को दर्शकों के सामने उतारने की तैयारी है। प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स की खबर मानें तो “लवयापा का पहला गाना कल रिलीज होगा, जो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन फैंस के लिए ये एक रोमांचक पल साबित होने वाला है। इस रोमांटिक कॉमेडी में जुनैद खान और खुशी कपूर नजर आने वाले हैं।”
पहले तय हुआ था फिल्म का टाइटल
इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा,’7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में। लवयापा खुशी कपूर, जुनैद खान। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित।’ पोस्ट को कैप्शन दिया गया, ‘सिचुएशनशिप? रिलेशनशिप? प्यार का स्यापा? हां लवयापा? 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं’।
दोनों ने ओटीटी से किया था डेब्यू
जानकारी के मुताबिक लवयापा 2022 की तमिल हिट लव टुडे का रीमेक है, जिसे प्रदीप रंगनाथन ने निर्देशित किया था। बता दें कि जुनैद और खुशी दोनों ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं लेकिन बड़े पर्दे पर साथ में ये उनकी पहली फिल्म है। जुनैद को नेटफ्लिक्स की महाराज में देखा गया था जबकि खुशी कपूर जोया अख्तर की द आर्चीज में नजर आई थीं।