राजधानी से डेढ़ हजार किलोमीटर दूर गुजरात के अंकलेश्वर में बैठी लड़की को फेसबुक पर पटना के लड़के से प्यार हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में उन्हें भरपूर समय मिला। फिल्मी तर्ज पर महज कुछ ही दिनों में दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। लड़की माता-पिता की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी रचाने पटना पहुंच गई। मंदिर में शादी सम्पन्न होने के पूर्व ही माता-पिता भी गुजरात पुलिस के साथ वहां आ धमके। इसके बाद गुजरात पुलिस वर-वधू को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। यह फिल्मी घटना राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र की है।

घरवालों ने बताया नाबालिग, लड़की बोली हूं बालिग :
लोहानीपुर निवासी आकाश पेशे से सीए हैं। वह दिव्यांग भी हैं। लॉकडाउन में उन्हें गुजरात के अंकलेश्वर की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया। लड़की न केवल वहां के एक बड़े हीरा व्यवसायी की पुत्री है बल्कि खुद भी हीरे का व्यवसाय करती है। लड़के की आर्थिक हैसियत उनके सामने सामान्य से अधिक नहीं है पर प्रेम इसे कब मानता है। लड़की गुजरात के अंकलेश्वर से शादी रचाने 27 अगस्त को फ्लाइट से पटना आ गई।
वह तीन दिन से आकाश के ही घर पर रह रही थी। रविवार को एक्जीविशन रोड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में दोनों की शादी होनी थी। दोनों शादी करने मंदिर पहुंच भी गए लेकिन ऐन वक्त पर माता-पिता गुजरात व कदमकुआं पुलिस के साथ वहां आ धमके। माता-पिता का आरोप था कि लड़की नाबालिग है। इस पर गुजरात पुलिस ने वर-वधू दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ अंकलेश्वर ले गई है। हालांकि, लड़की थाने में खुद को बालिग बता रही थी। कदमकुआं थानाध्यक्ष निशीकांत निशी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला गुजरात पुलिस का है इसीलिए वह दोनों को साथ ले गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal