फेसबुक ने मैसेजिंग एप पर नए टूल और फीचर जारी किए

तेरह साल से छोटे बच्चों के फेसबुक मैसेजिंग एप पर अब उनके माता-पिता नजर रख सकेंगे। बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद फेसबुक ने मंगलवार को नए टूल और फीचर जारी किए, जिनमें यह व्यवस्थाएं की गई हैं।
बच्चों को ऑनलाइन असुरक्षित माहौल देने की वजह से फेसबुक की लगातार आलोचना हो रही थी। पिछले वर्ष अगस्त में मैसेंजर किड्स एप पर बच्चों को ऐसे ग्रुप चैट में जुड़ने का ऑप्शन दे दिया गया, जिसके सदस्य उनके अभिभावकों की अनुमति से नहीं जोड़े गए थे।

वहीं बच्चों के एप में आए संदेशों भी एनक्रिप्ट किया गया, जिस पर कई देशों की सरकारों ने आपत्ति जताई थी। इसकी वजह से बच्चों के ऑनलाइन शोषण की जानकारियां व साक्ष्य जुटाने में बाधा आ रही थी।

  • बच्चों के मैसेजिंग एप की चैट हिस्ट्री देख सकेंगे
  • ब्लॉक या अनब्लॉक किए अकाउंट्स की जानकारी ले पाएंगे
  • इनबॉक्स में हाल में भेजे गए फोटो-वीडियो देख सकेंगे
  • जरूरत होने पर फोटो-वीडियो हटा सकेंगे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com