फेसबुक में नंबर दो की अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने अपनी सगाई का ऐलान किया है. सोमवार को एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा कि वो कंपनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अधिकारी टॉम बर्नथल के साथ रिलेशनशिप में हैं और बहुत जल्द उनसे शादी करने जा रही हैं. शेरिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लिखा, “टॉम बर्नथल, तुम मेरे सबकुछ हो, इससे ज्यादा मैं तुम्हें प्यार नहीं कर सकती.”
बता दें कि शेरिल उस समय लोगों के निगाह में आईं, जब उसके 47 वर्षीय पति डेविड गोल्डबर्ग की 2015 में अचानक मौत हो गई. गोल्डबर्ग एक आईटी कंपनी सर्वेमंकी के सीईओ थे. मैसिको में एक रिजॉर्ट में गिरने से सिर में लगी चोट के चलते उनकी मौत हो गई थी.
शेरिल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “आप सभी के लिए बहुत अच्छी हैं और मैं आप दोनों से बहुत खुश हूं.” बता दें कि शिरेल अगस्त में 51 साल की हो जाएंगी.
फेसबुक को एक मजबूत आधार देने में सैंडबर्ग का अहम रोल रहा है. वो बहुत समय से फेसबुक से जुड़ी हुई हैं. सैंडबर्ग की तरक्की में उनके बैकग्राउंड का भी रोल महत्वपूर्ण है. फेसबुक से पहले वो अमेरिका की पूर्व ट्रेजरी सचिव लैरी समर्स और गूगल के साथ काम कर चुकी हैं.