फेमस हैं ये खास जगह सनसेट के लिए, देखिये सुनहरा नज़ारा

बारिश में घूमने का मज़ा घूमने का मन सभी का होता हैं. मौसम सुहाना हो तो आपको कहीं भी जानें में मज़ा आ सकता है. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी होता हैं सही जगह का चुनाव. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां पर जा कर आप सनसेट का मज़ा ले सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए सनसेट के लिए प्रसिद्द जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको घूमने के साथ जन्नत का अहसास करवाती हैं.

 

राजस्थान, पुष्कर
पुष्कर के सनसेट प्वाइंट से आप डूबते हुए खूबसूरत को देख सकते है. यहां से सनसेट को देखते हुए लगता है मानो कोई पेंटिग हो.

कन्याकुमारी
भारत का आखिरी हिस्से कन्याकुमारी का सनसेट दुनियाभर में मशहूर है. यहां पर आप सनसेट के समय खूबसूरत लाल आसमान और नीले रंग के समुद्र की खूबसूरती को एक साथ देख सकते है.

लेक मेघालय
यहां पर आप सनसेट में प्रकृति लाल और आसमानी रंग एक साथ देख सकते है. बीच के किनारे बैठकर आप अपने पार्टनर के साथ इस खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठा सकते है.

अंडमान, हैवलॉक बीच
अंडमान का हेवलॉक बीच सनसेट के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां पर बीच के किनारे बैठ कर आप अपने पार्टनर के रोमांटिक नजारों का मजा ले सकते है.

गुजरात, रण कच्छ
यहां से डूबते हुए सूरज का नजारा कमाल का होता है. सूरज डूबते समय आप लाल रोशनी के साथ सफेद जमीन की खूबसूरती को देख सकते है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com