एजेंसी/ मुंबई : क्या आप जानते है बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस है जो आपके दिल में जगह बनाये बैठी है पर क्या आप जानते है की इनमे से कई हिरोइन ऐसी भी है जिन्हें स्मोकिंग की लत लगी हुई है साथ ही ये चैन स्मोकर भी है कंगना राणावत, रानी मुखर्जी जैसे कई बॉलीवुड एक्ट्रैसेस पब्लिकली सिगरेट पीते देखी जा चुकी हैं।
हम आपको बताते है बॉलीवुड में इंट्री करने जा रही पकिस्तान की एक्ट्रेस का एक किस्सा,पाक एक्ट्रैस माहिरा खान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ से बी-टाउन में डेब्यू करने जा रही हैं। साल 2016 की शुरुआत में उन्होंने फवाद खान से ‘टी यू सी’ शो में इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू के बीच वह फवाद से कहती हैं, “मुझे सिगरेट पीनी हैं।” इस पर फवाद जवाब देते हैं “स्मोक करना हैं तो बाहर जाकर करो।”
साथ ही वीना मलिक ‘बिग बॉस’ से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली को कई बार स्मोकिंग करते देखा गया है। इनके अलावा एक्ट्रैस हुमैमा मलिक भी 2014 में इमरान खान की फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ में स्मोकिंग करती हुईं पकड़ी गई हैं। हुमैमा कई पाकिस्तानी फिल्में और टीवी शोज कर चुकी हैं। साथ ही कई फेमस हस्थिया जैसे करीना कपूर खान,आयशा खान भी स्मोकिंग करते दिखाई दी है।