बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर दमदार अंदाज में वापस आ गई हैं. उनकी फिल्म मर्दानी 2 शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है जो एक रेपिस्ट-सीरियल किलर के पीछे हैं.

फिल्म की कहानी मर्दानी के पहले पार्ट से ज्यादा दमदार और थ्रिलिंग बताई जा रही है. जहां तक बात है फिल्म के बिजनेस की तो विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्म पहले दिन 3 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, आधिकारिक आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. यदि इस आंकड़े को सही माना जाए तो रानी मुखर्जी ने अपनी ही फिल्म हिचकी (3 करोड़ 30 लाख) के फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
KoiMoi द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो जिन थिएटर्स में मर्दानी 2 लगी थी उनमें से अधिकतर में 10 से 12 प्रतिशत टिकटों की बिक्री हुई जो कि एवरेज से भी कम है. गोपी पुत्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सलमान खान की दबंग 3 से महज एक हफ्ता पहले रिलीज किया गया है. मर्दानी 2 के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी सलमान खान के शो बिग बॉस पर भी गई थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal