संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देश और दुनिया से लोगों के बयान आ रहे हैं. इन सबके बीच गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा. गुलजार ने शनिवार को कहा कि इन दिनों मुझे दिल्लीवालों से डर लगता है क्योंकि कोई नहीं जानते वे कौन सा कानून ले आएं.
आंधी और माचिस जैसी फिल्मों के निर्देशक गुलजार ने कहा कि जब उनके मित्र और संपादकीय सलाहकार यशवंत व्यास दिल्ली से उनसे मिलने के लिए आए तो वह डर गए थे. गुलजार ने हंसते हुए कहा, “इन दिनों आप नहीं जानते कि दिल्ली वाले क्या कानून ला देंगे.” गुलजार ने ये बयान अखबार द्वारा आयोजित एक साहित्य पुरस्कार समारोह के दौरान दिया.