फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर को लगी चोट

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ की कामयाबी के बाद फिल्म ‘ईथा’ पर काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री के पैर में चोट लग गई है। इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। यह फिल्म मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है।

श्रद्धा कपूर को लगी चोट
श्रद्धा कपूर की नई फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के नासिक के पास औंढेवाडी में चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को फिल्म की शूटिंग इसलिए रोक देनी पड़ी क्योंकि शूटिंग के दौरान अभिनेत्री के बाएं पैर की उंगली में चोट लग गई। श्रद्धा को चोट तब लगी जब वह लावणी डांस का एक सीन कर रही थीं।

एक पैर पर वजन डालने से हुआ हादसा
दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर लावणी संगीत पर डांस करने वाली थीं। उन्होंने भारी साड़ी और गहने पहने थे। विठाबाई का किरदार निभाने के लिए श्रद्धा ने अपना काफी वजन बढ़ाया है। डांस के स्टेप करते हुए उन्होंने अपना वजन एक पैर पर डाल दिया, जिसकी वजह से बैलेंस बिगड़ गया और उन्हें चोट लग गई।

मुंबई की शूटिंग भी कैंसिल
चोट लगने के बाद लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म की शूटिंग रोक दी। हालांकि श्रद्धा कपूर चाहती थीं कि जिन सीन में मूमेंट न हो उन्हें पहले शूट कर लिया जाए ताकि समय बर्बाद न हो। ऐसे में उन्होंने मुंबई में शूटिंग का सुझाव दिया। मुंबई के मड आइलैंड में सेट बनाकर शूटिंग शुरू की गई हालांकि श्रद्धा का दर्द बढ़ गया। इसलिए शूटिंग रोकनी पड़ी। अब दो हफ्ते बाद दोबारा शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com