जिले के बगीचा थाना इलाके में कार से लाखों रुपये जब्त किए जाने का मामला सामने आया है। बगीचा एसएसटी व पुलिस की संयुक्त जांच के दौरान दुर्गापारा चेक पोस्ट से 4 लाख 94 हजार 640 रुपये बरामद कर जब्त किया गया है। जिस गाड़ी से ये नोट जब्त किए गए हैं। उसका नंबर सीजी डीई 7100 है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस कार से कपड़ा व्यापारी सुजीत अग्रवाल अंबिकापुर से पैसे ला रहे थे।
नोट जब्त करने के बाद संबंधित व्यापारी से पूछताछ की गई है। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ही निगरानी दल सघन जांच अभियान चला रहा है। नियमों के तहत पचास हजार से ज्यादा की नकद राशि ले जाने की सूरत में संबंधित शख्स को उसके स्रोत्र की जानकारी रखना जरूरी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal