फिर हुआ महंगा डीजल, पेट्रोल के भाव स्थिर जाने क्या है आज की कीमत

डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई. तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में 20-21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 66.54 रुपये, 68.95 रुपये, 69.80 रुपये और 70.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

तीन दिन में 50 पैसे महंगा हुआ डीजल

लगातार तीन दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में इन तीन दिनों में 53 पैसे लीटर की वृद्धि हुई है.  इससे पहले सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को डीजल के भाव  15-16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे. बता दें कि बीते गुरुवार को 9 दिन की स्थिरता के बाद पहली बार डीजल की कीमत में इजाफा हुआ था.

महंगाई बढ़ने की आशंका

डीजल के दाम में बढ़ोतरी की वजह से आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ने की आशंका है.दरअसल, डीजल के भाव बढ़ने से मालभाड़ा में इजाफा होने की आशंका है. अगर ऐसा होता है तो वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य में बढ़ोतरी होगी, खासतौर से जरूरी वस्तुओं की महंगाई और बढ़ेगी.

इस बीच, पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29 रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी एवं एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com