फिर से शुरू होगा किसानों का आंदोलन, हो गया बड़ा ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा (एस.के.एम.) ने ऐलान किया कि वह न्यूनतम समर्थ मूल्य (एम.एस.पी.) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर फिर से आंदोलन शुरू करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपेगा।

किसान संगठन के नेताओं से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह फिर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कूच करेंगे तो उन्होंने कहा कि इस बार पूरा फोकस देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन पर रहेगा। खासतौर पर विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में ज्यादा फोकस होगा। इनमें महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा शामिल है। वहीं किसान नेता तेजवीर सिंह पंजोखरा ने कहा कि 14 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा के पदाधिकारियों की अहम बैठक होगी जिसमें दिल्ली कूच के लिए फैसला लिया जाएगा।

9 अगस्त को करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन
संगठन ने कहा कि 9 अगस्त को एस.के.एम. अपनी मांगों के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन करके भारत छोड़ों दिवस को कार्पोरेट भारत छोड़ों दिवस के रूप में मनाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com