करीब 6 महीने बाद रिलायंस ने जियो फोन की बुकिंग फिर से शुरू की है। फोन की बुकिंग jio.com से ऑनलाइन हो रही है। बता दें कि अगस्त में 60 लाख फोन की बुकिंग होने के बाद रिपोर्ट आई थी कि दूसरे फेज की बुकिंग दिवाली के बाद शुरू होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं कंपनी ने हाल ही में जियो फोन यूजर्स के लिए कई नए प्लान भी पेश किए हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
jio.com पर जाएं। वहां आपको BOOK NOW का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने पर आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे आपको SUBMIT पर क्लिक करना होगा। उसके बाद इलाके का पिन कोड डालें और अगर एक से ज्यादा फोन बुक करना चाहते हैं तो राइट साइड में दिख रहे + बटन पर क्लिक करें।
अब जितना फोन लेना है उतनी बार + पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर, एरिया पिन कोड डालें। हालांकि आप एक मोबाइल नंबर से 5 फोन बुक कर सकतें हैं, जबकि अलग-अलग मोबाइल नंबर से अधिकतम 80 फोन (5 फोन/मोबाइल नंबर) बुक कर सकते हैं। नीचे आपको बुकिंग के पैसे भी दिखेंगे।
अब PROCEED पर क्लिक करें। उसके बाद आपको एक फोन के लिए 1,500 रुपये पे करने का विकल्प मिलेगा। बताते चलें कि पहले फोन की बुकिंग सिर्फ 500 रुपये में होती थी। अब आप चाहें तो डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, जियो मनी, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग जैसे तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट के बाद आपके पास बुकिंग का कन्फर्मेशन आ जाएगा।
जियो फोन के लिए कंपनी ने हाल ही में एक नया प्लान 49 रुपये का पेश किया है। इस प्लान के तहत 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं 1 जीबी डाटा खत्म हो जाने के बाद डाटा की स्पीड कम हो जाएगी।
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जियो फोन के लिए जारी 153 रुपये का प्लान भी अपडेट किया है जिसके तहत अभी तक 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा, जियो ऐप के सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रहा था। वहीं अब 28 जीबी डाटा मिल रहा है।