लो कॉस्ट कैरियर इंडिगो और गो एयर के ए320 नियो विमानों को डीजीसीए के आदेश के बाद खड़ा कर देने से विमान परिचालन बुरी तरह से गड़बड़ा गया है। बुधवार को भी इंडिगो ने 42 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है।
विमानन नियामक डीजीसीए ने एक खास सीरीज के ‘प्रैट एण्ड व्हिटनी’ इंजन वाले 11 ए320 नियो विमानों की उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इन इंजनों में उड़ान के दौरान फेल होने की कुछ घटनायें सामने आई हैं। जिसकी वजह से इंडिगो की 47 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।
डीजीसीए ने खड़े किए 11 विमान
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा सोमवार को 11 विमानों को खड़ा करने का आदेश दिया गया था। इसमें 8 विमान इंडिगो के और तीन विमान गो एयर के हैं। देश में इंडिगो 40 फीसदी घरेलू यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाता है। वहीं गो एयर से कुल 9 फीसदी यात्री यात्रा करते हैं।
बुधवार को इन शहरों के लिए फ्लाइट्स कैंसिल
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal