फिर बढे डीजल के दाम, सरकार की तरफ से मिली 2.50 रुपये की राहत हुई बेअसर

केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही एक बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार की ओर से जो राहत दी गई थी वो अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद उसका प्रभाव अब समाप्त होता नजर आ रहा है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम स्थिर रहे लेकिन, डीजल की कीमत 8 पैसे बढ़ी।

सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपये प्रति लीटर रही जबकि डीजल की कीमत में 8 पैसे का इजाफा हुआ। ऐसे में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.46 रुपये रही।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 88.18 रुपये प्रति लीटर में बिका। वहीं, डीजल के दाम 79.11 के स्तर पर पहुंच गया। मुंबई में डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई। हालांकि पेट्रोल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये कम कर दिया इसके बाद कंपनियों की ओर से एक रुपये की राहत दी गई। इसके बाद भाजपा शासित कुछ राज्यों ने 2.50 रुपये वैट कम करने की घोषणा की थी। इस तरह देखा जाए तो जनता को कुल पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिली। हालांकि, तब से अब तक लगातार जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं उससे वह कटौती लगभग पूरी ही हो गई है।

डीजल के दाम में सोमवार को लगातार 10वें दिन वृद्धि हुई। इसके साथ इस महीने उत्पाद शुल्क में कटौती तथा तेल कंपनियों की सब्सिडी के जरिए दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी का प्रभाव समाप्त हो गया।

जिस दिन केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की थी, उसके अगले दिन दिल्ली में 72.95 कोलकाता में 74.80, मुंबई में 77.45 चेन्नई में 77.11 रुपए प्रतिलीटर थे। वहीं बात करें पेट्रोल की तो दिल्ली में 81.50, कोलताता में 83.30, मुंबई में 86.97, चेन्नई में 84.70 रुपए थे।

​अब दिए गए पूरे ब्योरे के देखें तो पेट्रोल-डीजल के दम फिर उसी कीमत पर पहुंचते नजर आ रहे हैं जिस कीमत पर पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com