रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ के साथ बंगलूरू में एक सराहनीय बैठक हुई। हमने रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। हम रक्षा सहयोग पर भारत-फिजी संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत बनाने पर सहमत हुए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ओशियानियाई देश फिजी के समकक्ष पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने भारत-फिजी संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत बनाने पर भी सहमति जताई। यह बैठक सोमवार से शुरू हो रहे एयरो इंडिया 2025 के दौरान बंगलूरू में हुई। इसके अलावा, उन्होंने उत्तरी अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान के रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की।
राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ के साथ बंगलूरू में एक सराहनीय बैठक हुई। हमने रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। हम रक्षा सहयोग पर भारत-फिजी संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत बनाने पर सहमत हुए।’
फिजी-भारत के बीच सहयोग का लंबा इतिहास: टिकोदुआदुआ
वहीं, पियो टिकोदुआदुआ ने बंगलूरू पहुंचने के बाद एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘फिजी और भारत के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास है, और वे अपने संबंधों को और आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।’
सिंह ने जे बालोक के साथ रक्षा सहयोग की समीक्षा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में लिखा, ‘उन्होंने एयरो इंडिया 2025 के दौरान दक्षिण सूडान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल चोल थॉन जे बालोक से भी मुलाकात की। हमने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना सहयोग सहित चल रहे रक्षा सहयोग की समीक्षा की।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal