टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 31वें मैच में आयरलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। कंगारू टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान आरोन फिंच की पारी का अहम रोल रहा तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल (13 रन) व डेविड वार्नर (3 रन) ने निराश किया। हालांकि मिचेल मार्श ने 28 रन जबकि मार्कस स्टाइनिस ने तेज 35 रन की पारी खेली। स्टाइनिस ने 25 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के की मदद से ये पारी खेली।

आरोन फिंच ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा
आरोन फिंच ने इस मैच में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया। फिंच के बल्ले से ये रन 143,18 की स्ट्राइक रेट से निकले। फिंच ने दूसरे विकेट के लिए इस मैच में मिचेल मार्श के साथ पहले 52 रन की साझेदारी की जबकि उन्होंने स्टोइनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की शानदार भागेदारी निभाई। इस दो बेहतरीन साझेदारी की वजह से ही आस्ट्रेलिया अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई।
फिंच ने आयरलैंड के खिलाफ खेली अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के लगाए और उन्होंने क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़ दिया। फिंच अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल से ऊपर निकल आए और तीसरे नंबर पर पहुंच गए जबकि गेल को एक स्थान नीचे यानी चौथे नंबर पर आना पड़ा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भारत के रोहित शर्मा हैं जबकि दूसरे स्थान पर मार्टिन गप्टिल हैं।
रोहित शर्मा ने अब तक 145 मैचों में 182 छक्के लगाए हैं जबकि गप्टिल ने 122 मैचों में 173 छक्के जड़े हैं। फिंच की बात करें तो उन्होंने 103 मैचों में 125 छक्के लगाए हैं और तीसरे नंबर पर पहुंच गए जबकि क्रिस गेल 79 मैचों में 124 छक्के लगाकर चौथे स्थान पर हैं। इयोन मोर्गन 115 मैचों में 120 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal