फाल्गुन हिन्दू पंचांग का अंतिम महीना होता है. इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण इसे फाल्गुन कहते हैं. इसे आनंद और उल्लास का महीना कहा जाता है.
इस महीने बसंत का प्रभाव होने से प्रेम और रिश्तों में मिठास आने लगती है. इस बार फाल्गुन मास 28 फरवरी से 28 मार्च तक रहेगा. आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन से त्योहार पड़ने वाले हैं.
1 मार्च- महाशिवरात्रि और दूसरा होली
2 मार्च : संकष्टी चतुर्थी
6 मार्च- जानकी जयंती (सीताष्टमी)
9 मार्च- विजया एकादशी
10 मार्च- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
11 मार्च- महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि, हरिद्वार कुंभ प्रथम शाही स्नान
13 मार्च- फाल्गुन अमावस्या, शनि अमावस्या
14 मार्च- मीन संक्रांति, पंचक, चंद्रदर्शन
15 मार्च- खरमास प्रारंभ,
17 मार्च- विनायकी चतुर्थी
20 मार्च- रोहिणी व्रत
21 मार्च- होलाष्टक प्रारंभ
25 मार्च- आमलकी एकादशी
26 मार्च- प्रदोष व्रत (शुक्ल)
28 मार्च- होलाष्टक स. होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
29 मार्च- होली, धुलेंडी, वसंतोत्सव, आम्रकुसुम प्राशन पोडषकारण व्रत प्रारंभ
30 मार्च- चित्रगुप्त पूजा, होली भाई दोज
31 मार्च- संकष्टी चतुर्थी