फर्स्‍ट नाइट का मतलब सेक्‍स ही नहीं, वर्जिन दुल्‍हन को रखना चाह‍िए इन बातों का ध्‍यान क्युकी…

चाहे कोई भी होने वाली दुल्‍हन ये बात मानें या न मानें शादी के अलावा वो अपनी फर्स्‍ट नाइट को लेकर भी जितनी घबराई हुई होती है उतनी एक्‍साइटेड भी होती है। खासकर के अगर दुल्‍हन वर्जिन है तो! इसल‍िए जैसे-जैसे शादी की तारीख पास आती जाती है लड़की की चिंताएं भी बढ़ती जाती है। उसके दिमाग में कई तरह के सवाल घूमने लगते है जैसे कि ” क्‍या मैं ब्‍लीड करुंगी?” या “कौन इस चीज के ल‍िए पहल करेगा?” 

और इस दौरान उनकी अच्‍छी सी अच्‍छी दोस्‍त के एक्‍सपीरियंस भी उनके इस डर और एक्‍साइटमेंट को कम नहीं कर सकते हैं। ऐसी स्थिति को बेहतर बनाने के ल‍िए हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहें है जो वर्जिन दुल्‍हन को अपनी फर्स्‍ट नाइट में काफी हेल्‍प कर सकते हैं। सुहागरात का मतलब सेक्‍स ही नहीं होता है! बहुत सी लड़किया फर्स्‍ट नाइट का नाम सुनकर सिर्फ सेक्‍स की कल्‍पना करने लग जाती है। लेकिन जरुरी नहीं है कि फर्स्‍ट नाइट पर सेक्‍स ही हो। हालांकि आपकी सहेल‍िया और रिश्‍तेदार फर्स्‍ट नाइट के अपने एक्‍सपीरियंस आपके साथ शेयर किए हो। लेकिन ये आप पर न‍िर्भर करता है आप इस मौके को कैसे लेते हो।

ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप फर्स्‍ट नाइट को सेक्‍स करना चाहते हैं या नहीं। अगर फर्स्‍ट नाइट के मौके पर सेक्‍स न हो तो इसमें बुरा मानने वाली कोई बात नहीं है क्‍योंकि अभी ऐसे कई मौके आपको आगे मिलने वाले हैं। आराम से रहें फर्स्‍ट नाइट या सुहागरात के दौरान आपको रिलेक्‍स रहने की बहुत जरुरत है, क्‍योंकि जितनी आप चिंता करेंगी उतना आपके ल‍िए परेशानी बढ़ सकती है। याद रखिए ये पल दोबारा लौटकर नहीं आएंगे, इसल‍िए इस समय की अहमियत समझे और इसे अपने तरीको से एंजॉय करें।

इसके अलावा जब आपका शरीर और दिमाग तैयार होगा तो आपको सेक्‍स करने में आसानी भी होगी और आप उसे एंजॉय भी कर सकेंगी। अगर आपको अजीब लगे तो जितना हमने अभी तक सेक्‍स एक्‍सपीरियंस के बारे में सुना है हालांकि पहली बार सेक्‍स करना उसकी तुलना में थोड़ा अजीब सा अनुभव हो सकता है। हां, पहली बार में हो सकता है कि आप दोनों इसे एंजॉय करें या आपको थोड़ा अजीब सा भी लग सकता है।

इसल‍िए आपको इसके ल‍िए थोड़ा खुले विचारों का बनना पड़ेगा और इस तरह के सरप्राइज के ल‍िए खुद को तैयार रखना पड़ेगा। ये ए‍क्‍सपीरियंस आपको दोनों तरह का हो सकता है अच्‍छा भी और बुरा ब्‍लीडिंग हो ये भी जरुरी नहीं है हम में से कई लोगों का मानना है कि जब कोई लड़की पहली बार सेक्‍स करती है तो उसका हाइमन टूटता है और वो ब्‍लीड करती है। लेकिन हम में से कई लोगों को ये बात समझने की जरुरत है कि हाइमन सिर्फ सेक्‍स ही नहीं दूसरे कई कारणों के वजह से टूट सकता है। ये फिजिकल एक्टिविटी जैसे साइकिल‍िंग या घुड़सवारी जैसी एक्टिविटी के वजह से भी टूट सकता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com