कई लड़कियां अपनी फर्स्ट नाईट को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं और अगर होने वाली दुल्हन वर्जिन है तो स्ट्रेस का लेवल और बढ़ जाता है। सैंकड़ों सवाल उसके दिमाग में घूम रहे होते हैं और उसके इन सवालों और एक्साइटमेंट को कोई कम नहीं कर पाता है। हो सकता है कि होने वाली दुल्हन की एक्सपीरियसंड फ्रेंड्स उसे कुछ सलाह दें जिससे उसे मदद मिले।
वर्जिन दुल्हन को पता होने चाहिए:
वेडिंग नाइट का मतलब सिर्फ सेक्स नहीं होता। हो सकता है कि आप फर्स्ट नाइट को सेक्स ना भी करें। तो अगर ऐसा हो तो आप निराश न हों। सेक्स करने के मौके आपकी लाइफ बार-बार आएंगे।
आप जितना संभव हो रिलैक्स्ड रहें क्योंकि आप जितना ज्यादा टेंशन लेंगे आपके लिए अपनी शादीशुदा जिंदगी के सबसे अहम पल को इंजॉय करना उतना ही मुश्किल हो जाएगा। साथ ही रिलैक्स्ड बॉडी और माइंड के साथ सेक्स करना बेहद आसान हो जाता है।
हम फर्स्ट टाइम सेक्स के बारे में जो भी पढ़ते या सुनते हैं उसकी तुलना में पहली बार सेक्स करने का एक्सपीरियंस बेहद अलग होता है। यह अनुभव आपके खुशी और संतोष देने वाला भी हो सकता है।
ज्यादातर महिलाओं को ऐसा लगता है कि फर्स्ट टाइम सेक्स के दौरान उन्हें ब्लीडिंग होनी जरूरी है क्योंकि वजाइना का हाइमन पहली बार टूटता है। हाइमन सेक्स के अलावा कई दूसरी फिजिकल ऐक्टिविटी जैसे साइक्लिंग या हॉर्स राइडिंग या स्विमिंग के दौरान भी टूट सकता है।
जिस व्यक्ति ने पहले कभी सेक्स नहीं किया वो नहीं जानता कि उसके लिए लुब्रिकेंट कितना यूजफुल हो सकता है। पेनिट्रेशन को आसान बनाने के साथ ही लुब्रिकेंट आपको बहुत सारे दर्द से बचा लेता है।
अगर आप प्रेग्नेंसी से बचना चाहती हैं और आपका पार्टनर कॉन्डम यूज करना नहीं चाहता तो आपको गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करना चाहिए।