फर्जी UPSC रिजल्ट के सहारे LBS में ट्रेनिंग लेने पहुंचा युवक

एल.बी.एस. प्रशासन, मसूरी ने शनिवार को कोतवाली मसूरी को सूचना दी कि एक युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहुंचा है। सूचना मिलने पर कोतवाली मसूरी से वरिष्ठ उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआईयू मसूरी और आईबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

खुद निकला ठगी का शिकार
पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर एल.बी.एस. में ट्रेनिंग के लिए पहुंचा था और वह धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। युवक अपने माता-पिता और आवश्यक सामान के साथ मसूरी आया था।

युवक को लाया गया कोतवाली
आवश्यक पूछताछ के लिए युवक को कोतवाली मसूरी लाया गया। थाने पर हुई पूछताछ में युवक के उच्च शिक्षित होने और वर्तमान में एक निजी कंपनी में कार्यरत होने की जानकारी मिली। युवक ने इस संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपा।

ऐसे हुई ठगी
जांच में सामने आया कि पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह से यूपीएससी परीक्षा में चयन के नाम पर युवक से 13,000 रुपये नकद और 14,564 रुपये यूपीआई के माध्यम से प्राप्त किए गए। इसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी यूपीएससी रिजल्ट भेजा गया।

दर्ज हुआ मुकदमा
कोतवाली मसूरी में मु.अ.सं. (जीरो) 00/2026, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई के लिए मामला संबंधित राज्य को भेजा जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com