फतेहाबाद शहर के साथ लगते गांव भोड़ियाखेड़ा में वीरवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गांव में दो साल के मासूम पर बाथरूम की छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से बच्चे की मौत हो गई। छत पर दो हजार लीटर पानी की टंकी भी रखी थी। छत गिरने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को मलबे से बाहर निकाल सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी अनुसार मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला राकेश पासवान अपने परिवार के साथ फतेहाबाद के गांव भोड़िया खेड़ा में रह रहा है। राकेश रंग रोगन की फैक्टरी में मजदूरी का काम करता है जबकि उसका पिता उमेश, मां व पत्नी साथ ही एक निजी स्कूल में छोटी-मोटी नौकरी करते हैं। मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए और पुलिस केस करवाए शव को वापस घर लेकर आ गए।