पढ़ने लिखने से कुछ नहीं होता पढ़े लिखे लोग गुलामी करते हैं: यूपी के जेल मंत्री जयकुमार जैकी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में जेल मंत्री जयकुमार जैकी ने अजीब बयान दिया है. जयकुमार जैकी ने सीतापुर में कहा है कि समाज में पढ़े लिखे लोग माहौल खराब करते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि एक नेता का पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है. बड़ी बात यह है कि जयकुमार जैकी ने ये बयान तब दिया, जब वह एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे थे.

कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी ने छात्रों को समझाया कि पढ़ने लिखने से कुछ नहीं होता. पढ़े लिखे गुलामी करते हैं. आईएएस और आईपीएस जैसे अधिकारी के बीच में बैठता हूं.

नेता पढ़े लिखे नहीं होते. फिर भी हम पढ़े लिखे लोगों को चलाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’नेता का पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं हैय मेरे पास निजी सचिव है, विभागाध्यक्ष हैं.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘’जेल मुझे नहीं चलानी है, जेल तो जेल अधीक्षक को चलानी होती है. मेरा काम ये है कि जेल में प्रबंध अच्छा होना चाहिए. नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है.

अगर मैने कहा है कि आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है. वो कैसे बनेगा ये उसको देखना है. मेरा काम सिर्फ उसकी व्यवस्था देखना है. पढ़े लिखे लोग समाज में गलत माहौल पैदा कर रहे हैं.’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com