पड़ा भारी, अंपायर के फैसले का विरोध पोलार्ड को इस कदर जानिए…

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड पर मैच फीस का 25 फीसदी जु्र्माना लगाया गया है। फाइनल में मुंबई के टॉप स्कोरर रहे पोलार्ड अंपायर नितिन मेनन के वाइड बॉल नहीं दिए जाने के फैसले से नाखुश थे। इस पर वे बोले तो कुछ नहीं, लेकिन फैसले का मजाक उड़ाते हुए वाइड-लाइन के पास पहुंच गए और स्ट्राइक ली।

ऐसा हुआ था पूरा घटनाक्रम-  मैच रेफरी ने उनकी इस हरकत को खेल भावना के विपरीत मानते हुए उनपर जुर्माना लगाया। मुंबई-चेन्नई के बीच आईपीएल का फाइनल 12 मई को खेला गया था। बता दें इसी दिन पोलार्ड का जन्मदिन भी था। मुंबई इंडियंस की पारी का आखिरी ओवर ड्वेन ब्रावो कर रहे थे। उनके गेंद फेंकने से पहले पोलार्ड लेग से ऑफ स्टम्प की तरफ आ गए। ब्रावो ने गेंद और बाहर फेंक दी। गेंद क्रीज बॉक्स के बाहर पिच हुई। नियमों के मुताबिक वाइड दी जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कीरोन पोलार्ड द्वारा की गई की इस हरकत को दोनों अंपायर ने खेल भावना और नियम के विरुद्ध पाया। फिर पोलार्ड को बुलाया गया और काफी देर उनसे बातचीत की गई। इसके पहले पोलार्ड ने बल्ला हवा में उछाल दिया था। हालांकि, पारी की आखिरी यानी पांचवीं और छठवीं गेंद पर पोलार्ड ने लगातार दो चौके लगाए और टीम का स्कोर 149 तक पहुंचाया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com