आजकल अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक मामला ऐसा गुजरात के अहमदाबाद के जुहापुरा क्षेत्र से सामने आया है. इस मामले में एक 24 वर्षीय नव विवाहित युवती ने एक अजीब तरह के व्यक्ति की शिकायत की है. जी हाँ, इस मामले में महिला ने बताया कि 40 वर्ष का एक व्यक्ति अचानक घर में घुस आया और बांह पकड़कर सेक्स करने को कहने लगा. वहीं मना करने पर वो गिड़गिड़ाने लगा और बोला ”डॉक्टर ने कहा है, सेक्स नहीं करूंगा तो बीमार पड़ जाउंगा, मर जाउंगा.”

वहीं शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि वह शख्स कथित तौर पर महिला से सेक्स करने के लिए गिड़गिड़ाने लगा और शिकायत के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने कहा, ‘मेरे डॉक्टर ने मुझे सेक्स करने की सलाह दी है. यदि तुम मुझे प्यार नहीं करने दोगी तो मैं बीमार पड़ जाऊंगा.’ वहीं पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है, ‘मेरे पति ऑफिस गए हुए थे और मैं घरेलू कार्यों में व्यस्त थी. इसी दौरान एक दाढ़ीवाला अनजान शख्स घर में घुस आया और मुझसे कहने लगा कि मैं सुंदर हूं और वह मेरी जैसी किसी महिला से शादी करना चाहता था.’ इसी के साथ महिला ने बताया कि ‘युवक ने यह कहते हुए मेरे हाथ पकड़ लिए और जबरन किस करने लगा. इसके बाद उसने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने उससे कहा है कि यदि वह अब सेक्स नहीं करता है तो वह बीमार पड़ जाएगा.’
महिला ने उससे कहा, ‘मैंने उसे बताया कि मैं पहले से शादीशुदा हूं और मेरे पति नौकरी पर गए हैं. फिर मैं उससे खुद को छोड़ने को कहने लगी. मैंने उसे यह भी बताया कि मैं गर्भवती हूं. तो वह कहने लगा और कहने लगा किसी और से ही करवा दो.’ इसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि ‘वह शख्स मेरा फोन नंबर मांगने लगा, जबकि कुछ देर पहले ही वह मुझे सेक्स के लिए परेशान भी कर रहा था. जब मैंने गुस्से में उससे कहा कि हमारी उम्र में बहुत अंतर है तो वह घर छोड़कर वहां से भाग निकला.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal