प्रोफेशनल कोर्स मे एडमिशन की लास्ट डेट आज, खाली रहेंगी सीटें

सीएसजेएमयू कैंपस में चल रहे प्रोफेशनल कोर्स में कुछ कोर्स को छोड़कर करीब करीब सभी कोर्स की सीट खाली रह जाएंगी. मंगलवार को एडमिशन की लास्ट डेट है. स्टूडेंट्स जिन्हें एडमिशन लेना हो वह डब्लू आर एन लेकर एडमिशन लेने वाले संस्थान में सुबह 11 बजे तक पहुंच जाएं. कैंपस में संचालित हो रहे कुछ कोर्स में एडमिशन को लेकर मारामारी रहती है. इस बार पहले राउंड में तो एलएलएम की भी सीट नहीं भर पाईें थीं. स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने का आखिरी मौका आज शाम बजे तक हैं.

एडमिशन का आखिरी मौका आज

सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस के कोआर्डिनेटर डॉ. प्रवीन कटियार ने बताया कि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स (बीपीटी) व एमएलटी कोर्स की सीट पहले राउंड में ही फुल हो गई थीं. बीएससी इन हेल्थ इनफार्मेशन एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन में 5 सीटों पर स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. बीएससी इन ह्यूमन न्यूट्रीशियन में भी 4 सीट खाली हैं. इंचार्ज डॉ. शाश्वत कटियार ने बताया कि पीजी के 6 कोर्स में 8 से 10 सीट खाली हैं. इन कोर्स में एडमिशन लेने वाले कुछ स्टूडेंट्स चालान फार्म ले गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com