प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 13 पदों पर रिक्तियां

सीएसआईआर के केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर), धनबाद, झारखंड ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर कुल 13 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां लेवल-1, 2 और 3 के लिए की जाएंगी। इन पदों को भरने के लिए 03 जून 2019 तक वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन के प्रिंटआउट के साथ पदों के अनुसार तय तारीख को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों, योग्यता और इंटरव्यू से संबंधित अन्य विवरण इस प्रकार हैं : 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-1) के पदों का विवरण

जियोलॉजी, पद : 01 

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ जियोलॉजी में बीएससी/बीएससी (ऑनर्स) डिग्री प्राप्त हो। 

माइनिंग, पद : 02

योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ माइनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया हो। 

कम्प्यूटर साइंस, पद : 02

योग्यता : कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा प्राप्त हो। प्रोग्रामिंग/ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्यानुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 

आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 28 वर्ष। 

स्टाइपेंड (उपरोक्त तीन पद) : 15,000 रुपये। 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2) के पदों का विवरण

सिविल इंजीनियरिंग, पद : 01 

केमिकल इंजीनियरिंग/ जियोलॉजी/अप्लाइड जियोलॉजी, पद : 02

कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/आईटी/इंवायरन्मेंटल साइंस, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। अथवा 

केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी में एमएससी/एमटेकडिग्री प्राप्त हो। अथवा 

कम्प्यूटर साइंस/ आईटी/ इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 30 वर्ष। 

स्टाइपेंड (उपरोक्त तीन पद) : 25,000 रुपये। 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-3) के पदों का विवरण

माइनिंग/टनलिंग, पद : 01 

जियोफिजिक्स, पद : 01

कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/आईटी/इंवायरन्मेंटल साइंस, पद : 02

योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ माइनिंग/ टनलिंग एंड यूएसटी में एमई/ एमटेक डिग्री प्राप्त हो। अथवा संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री के साथ दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। अथवा 

जियोफिजिक्स में एमएससी/ एमएससी (टेक) के साथ दो वर्ष का कार्यानुभव हो। या अप्लाइड जियोफिजिक्स में एमटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा 

कम्प्यूटर साइंस/ आईटी/ इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/एमसीए डिग्री होनी चाहिए।

इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 35 वर्ष। 

स्टाइपेंड (उपरोक्त तीन पद) : 28,000 रुपये। 

इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां :

लेवल-2 (सिविल इंजीनियरिंग) : 29 मई 2019 

लेवल-2 (केमिकल इंजीनियरिंग/ जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी) : 30 मई 2019

लेवल-1/3 (जियोलॉजी/ माइनिंग/ अप्लाइड जियोफजिक्स) : 31 मई 2019 

लेवल-1/2/3 (कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/आईटी/इंवायरन्मेंटल साइंस/ एमसीए) : 03 जून 2019 

जरूरी सूचना 

अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी, ओबीसी, दिव्यांगों और महिलाओं को पांच वर्ष की छूट प्राप्त होगी। 

चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में एक साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे पांच साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com