मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में प्रेम प्रसंग के विरोध के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के अनुसार, थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी 22 वर्षीय अनिल को गांव की ही रहने वाली 18 वर्षीय अर्चना से प्यार हो गया था। समय के साथ प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खा ली थी।
ग्रामीणों से जब दोनों के शव को पेड़ से लटका देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में अनिल और अर्चना के परिवार वालों को सूचना दी, घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal